जावेद खान खंडवा ब्यूरो की खास रिपोर्ट

';



 



 


 


खंडवा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि साईकिल रैली निकालकर पर्यावरण स्वच्छता का दिया संदेश


लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि



साईकिल रैली निकालकर पर्यावरण स्वच्छता का दिया संदेश



खंडवा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सांई शक्ति संगठन रामनगर द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण बचाओ साइकिल रैली का आयोजन साईं मंदिर रामनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीवी सोमशेखर ज़ोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई। मुख्य अतिथि बीके सिन्हा जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया एवं विशेष अतिथि समाजसेवी व पार्षद सुनील जैन ने उपस्थित बच्चों के साथ लौह पुरूष सरदारवल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर गुलाब पंखुरी एवं अगरबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार अतिथियों, बच्चों एवं कॉलोनिवासियों ने एक साथ सुबह सवेरे प्रभु का नाम की प्रार्थना की। अतिथि के रूप में शामिल वीवी सोमशेखर ने साईकिल चलाकर बच्चों के साथ वार्ड का भ्रमण किया। साथ ही कालोनीवासियों को स्वच्छता के साथ पर्यावरण एवं पेट्रोल बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सोमशेखर ज़ोनल मैनेजर ने बच्चों को पर्यावरण बचाने के साथ शहर की हर कॉलोनी में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिसमें सभी साइकिल एक दिन चलाये, एक पौधा अपने घर के सामने लगाए ,घर के कचरे को डस्टबीन में रखे, कॉलोनी में सभी सफाई करने का आव्हान किया। कार्यक्रम शामिल समाजसेवी व पार्षद सुनील जैन कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। रामनगर सांई संगठन के द्वारा इस पर्व को बच्चों को संस्कारित किया जा रहा है सराहनीय कदम है। इस प्रकार का आयोजन शहर के सभी वार्डो मैं होना चाहिए ताकि बच्चे  इसमें शामिल हो सके खंडवा से एबीएस  news जावेद खान की रिपोर्ट