हनुमंतिया में में 20 एकड़ में लगेंगे टेंट

';



 



 


 


खंडवाःचौथे जलमहोत्सव के तहत,हनुवंतीया मे 15 एकंड मे बनी टेंट सिटी का 20 को होगा शुभारंभ….


खंडवाःचौथे जलमहोत्सव के तहत,हनुवंतीया मे 15 एकंड मे बनी टेंट सिटी का 20 को होगा शुभारंभ….


खंडवा।अथाह बैक वाटर से हनुवंतिया टापू जिसमें पहले तीन जल महोत्सव भाजपा सरकार के समय आयोजित हुए इस साल कांग्रेस सरकार मे होने वाले पहले ओर हनुवंतिया टापू पर होने वाले चोथे जल महोत्सव को लेकर हनुवंतिया मे तैयारिया चल रही है। 104 काटेज की टेंट सिटी बनाई जा रही है जिसका निरिक्षण भी कलेक्टर व एसपी ने किया गया । टेंट सिटी बनाने वाली सनसेट ड्रेसरट केंप के ओनर हितेशवर स़िह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अंदर कर रहे हैं तो ठीक है, लेकिन सुरक्षा का ख्याल रखे सभी ठीक तरह से लगाए । फुड झोन बाहर लगाए ताकि सभी आने वाले पर्यटक आम आदमी उसका लाभ ले सके।


बोरियामाल टापू, नागर बेडा मे हो सकती है इको पर्यटन के अंतर्गत होगी गतिविधिया


पर्यटन केंद्र हनुव़तिया पर क्रिसमस और नयू ईयर के लिए लाखो की तादाद मैं पर्यटक पहुंचते है और वाटर गतिविधियों का आनंद लेते हैं पर्यटन केंद्र हनुवंतिया के अलावा बीस किलो मीटर दूर बोरियामाल टापू पर भी पर्यटक रुक कर आनंद ले सकेगे वहा पर वन विभाग ओर पर्यटन विभाग ईंवेट कर रही कपंनी तीनो मिलकर ईवको पर्यटन के अंतर्गत गतिविधिया होगी टेंट सिटी मे 20 दिसबंर से प्रतिदिन शाम को मांडू की तर्ज पर बने स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे ।


सुरक्षा मे 200 जवानो पर्यटक स्थल पर रहेगे मौजुद


हनुवंतिया पर्यटन स्थल के नजदीक लगे बैक वाटर पर सुरक्षा की दृष्टि से खंडवा पुलिस अधिक्षक डां शिवदयाल सिंह ने पुलिस के 200 जवान तैनाती की बात कही, उन्होंने कहा कि हनुवंतिया पर्यटन क्षेत्र से लगे नजदीक के बैक वाटर के समीप सुरक्षा की कमान 200 जवान  से खंडवा से जावेद खान की रिपोर्ट