** *चंदन नगर पुलिस ने 63 लीटर देशी शराब बेचने ले जाते आरोपी गिरीश मराठा को पकड़ा** ।
*आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी एक्ट के 11 प्रकरण दर्ज हैं ।*
थाना चंदन नगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खिजरापार्क ईंटभट्टे के पीछे एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने खड़ा है सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची और आड़ से देखने पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का आदमी दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम गिरीश मराठा पिता आनंद मराठा उम्र 36 साल निवासी खिजरापार्क इंदौर का होना बताया । उक्त व्यक्ति के कब्जे से दो सफेद बोरी में करीब 63 लीटर देशी शराब कीमती लगभग 18,500 रुपये की जब्त की । उक्त व्यक्ति से मिली देशी शराब के लाने व ले जाने के लाइसेंस के बारे पूछते नही होना बताया । बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
*आरोपी गिरीश के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर पूर्व में लगभग 12 प्रकरण दर्ज हुए हैं जिनमें एक बलात्कार व शेष सभी 11 प्रकरण आबकारी एक्ट के हैं*
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि राजूसिंह डाबर, प्रआर राकेश, आर जितेंद्र परमार, आर नरेंद्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।