भू माफियाओं के खिलाफ आगाज

*इंदौर में भू माफियाओं पर हो रही कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री एवं आईजी एसएसपी समस्त प्रशासन को दी बधाई ।* 


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मंजूर बैग ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि इंदौर शहर महानगर हो चुका है और आसपास अवैध कालोनियों का जाल बड़े पैमाने पर पिछले 10 15 साल से फल फूल रहा था और भाजपा शासन ने उन्हें अपना संरक्षण दिया और उन्हें अरबों खरबों रुपए का लाभ दिया लेकिन पिछले 1 वर्षों से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आम जनता ने चुनकर भेजी है जनता के साथ हो रही लूटपाट के साथ ही शासकीय जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटकर आम जनता को खुलेआम लूट रहे थे वह माफियाओं की जब मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को जानकारी मिली प्रदेश के साथ ही इंदौर महानगर में भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करने के आदेश प्रशासन को दिए प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश को मान कर इंदौर शहर में भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करना चालू कर दि प्रशासन बधाई का पात्र है श्री बेग ने इंदौर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बड़े बड़े पापियों के साथ ही आदतन भू माफियाओं पर भी प्रशासन अपनी निगाह रखें इंदौर खजराना कनाडिया विजयनगर चंदननगर एरोड्रम हीरानगर लसूडिया थाना क्षेत्र में भी भू माफियाओं ने सरकारी नजूल की जमीन भी आम जनता को गुमराह कर बेच दि हे कई जगह तो कॉलोनी भी बस गई है ऐसे भू माफियाओं पर बड़ी कारवाई होना चाहिए कुछ थाना क्षेत्रों में बड़े भूमाफियाओं पर अपराध दर्ज हैं उन्हें भी तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि अधिकतर भूमाफिया भाजपा आर एस एस से जुड़े हैं शीघ्र ही कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा संभागायुक्त आईजी पर एसएसपी महोदय को ज्ञापन देगी जिसमें इंदौर शहर में नजूल सीलिंग की जमीन के जानकारी देंगे ।।



मंजूर बैग 
प्रवक्ता 
कांग्रेस कमेटी