*पंधाना विधायक की शिकायत के बाद एमपीआरडीसी के अधिकारी पहुंचे इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित भमराड़ी ब्रिज की हालत देखन*
ज्ञात हो कीइंदौर इच्छापुर हाईवे पर बोरगांव बुजुर्ग और रुस्तमपुर के बीच में भमराड़ी ब्रिज हैं जो कि बहुत ही शंकरा ब्रिज है इस ब्रिज पर एक बार में केवल एक ही तरफ से वाहन जा सकते हैं एवं कई बार गंभीर एक्सीडेंट होने के कारण लोगों की जान भी गई है और बड़े हादसे होने की संभावना अभी भी बनी हुई है। अंग्रेजों के समय बने हुए इस ब्रिज की रेलिंग पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें कई बार वाहनों के पहिया बाहर आ जाते हैं और वाहन आपस में टकरा जाते हैं। इस पुलिया से प्रतिदिन हजारों वाहन आवागमन करते हैं प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बसें निकलती है कई स्कूल बसें भी निकलती है। त्योहारों के समय यह ब्रिज अत्यधिक व्यस्त हो जाता है जिससे इसके गिरने की स्थिति बनी हुई है। पंधाना विधायक राम दांगोरे के द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई है और वैकल्पिक रास्ते की भी मांग की गई है। अभी कुछ दिन पहले किलर हाईवे के नाम से प्रसिद्ध इंदौर इच्छापुर मार्ग के गड्ढों को चिकनी पीली मिट्टी से भरा जा रहा था जिसका लाइव वीडियो पंधाना विधायक के द्वारा बनाया गया था इसी के चलते आज एमपीआरडीसी के अधिकारी प्रतीक शर्मा इंदौर और मध्य प्रदेश पुलिस एडिशनल एसपी प्रकाश परिहार इंदौर, खंडवा ट्रैफिक डीएसपी संतोष कोल एवं देवेंद्र परिहार,पंधाना एसडीएम हेमलता सोलंकी आदि प्रमुख अधिकारी पंधाना विधायक राम दांगोरे के साथ ब्रिज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे पंधाना विधायक राम दांगोरे ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इंदौर इच्छापुर हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हुआ है किंतु अभी केंद्र सरकार को हस्तांतरित नहीं हुआ है इसलिए इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी वर्तमान राज्य सरकार की है किंतु वह किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं कर रही है ना ही कोई वैकल्पिक रास्ता प्रदान कर रही हैं आए दिन लोगों की मौतें हो रही है लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
पंधाना विधायक की शिकायत के बाद एमपीआरडीसी के अधिकारी पहुंचे इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित भमराड़ी ब्रिज की हालत देखने